Breaking
Tue. Dec 16th, 2025

एआईएसएमजेडब्ल्यूए के जिलाध्यक्ष बने मुकेश, मुबारक को महासचिव कि जिम्मेवारी

एआईएसएमजेडब्ल्यूए के जिलाध्यक्ष बने मुकेश, मुबारक को महासचिव कि जिम्मेवार

चंदवा।चंदवा झारखंड प्रदेश कमिटी के निर्देशानुसार जिला कमिटी का पुनर्गठन किया गया जिसमे लातेहार शहरी और ग्रामीण कमिटी का गठन किया गया जिसमें लातेहार शहरी के जिलाध्यक्ष के रूप मे मुकेश सिंह को चुना गया जबकि महासचिव के लिए मुबारक आलम को जिम्मेवारी सौंपी गयी।

इसके अलावे लातेहार ग्रामीण के लिए राहुल पाण्डेय को अध्यक्ष तथा सचिन कुमार को महासचिव का पदभार ग्रहण कराया। पदभार ग्रहण करने के उपरांत मुकेश व मुबारक ने कहा कि राज्य कमिटी द्वारा जो जिम्मेवारी सौपी गयी उसे पुरी ईमानदारी से निभाऊंगा। पत्रकार हित मे बढ़ चढ़कर भागीदारी निभाना है। पत्रकारों पर हो रहे हमले से लेकर उनकी विभिन्न समस्याओ को उठाने मे संगठन के कदम से कदम मिलाकर काम करेंगे। पत्रकार सुरक्षा कानून लागू कराने को लेकर आवाज बुलंद करेंगे। अध्यक्ष और महासचिव बनने पर इन्हें मो. इरफ़ान, बबलू खान, रौशन गुप्ता, मो. मुमताज़, राजीव कुमार उरांव समेत कई पत्रकारों ने बधाई और शुभकामना दी है।

Related Post