Breaking
Wed. Jan 15th, 2025

पोटका विधायक संजीव सरदार के आदेश पर पोटका के आसन बनी गांव में जला हुआ ट्रांसफार्मर 4 घंटे के अंदर बदला गया

पोटका प्रखंड अंतर्गत आसनबनी पंचायत के गांव आसन बनी मै गांव मैं लगा हुआ ट्रांसफार्म जल जाने से ग्रामीणों द्वारा 2 -5- 2023 शुक्रवार को सुबह दूरभाष के माध्यम से पोटका विधानसभा क्षेत्र की युवा विधायक संजीव सरदार को इसकी सूचना दिया , सूचना पाते ही पोटका विधायक संजीव सरदार गिरती हुई प्रचंड गर्मी को देखकर असंबोनी गांव में मात्र 4 घंटो के अन्दर नया ट्रांसफार्मर उपल्ब्ध कराया। वहीं ग्रामीणों को समय पर ट्रांसफार्मर मिल जाने से आसन बनी गांव के ग्रामीणों ने विधायक संजीव सरदार को तहे दिल से धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।

Related Post