Breaking
Thu. Jan 23rd, 2025

1 वर्ष व्यापी चलने वाले प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के सारी गतिविधियां 100 वी किरणमयी जयंती उत्सव के नाम समर्पित

जमशेदपुर के सोनारी कागलनगर निवासी एवं पीएसएफ के योद्धा अजय लोहार ” जी ने अपना पहला सिंगल डोनर प्लेटलेट्स यानी एसडीपी रक्तदान करते हुए 7 वां स्वैच्छिक एवं सुरक्षित रक्तदान के आंकड़े को पूर्ण किया. इसी एसडीपी रक्तदान के साथ प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन यानी पीएसएफ का एसडीपी रक्तदान के क्षेत्र में 431 वां एसडीपी रक्तदान का आंकड़ा भी पूर्ण हो गया. इन रक्तदाताओं में गजब का उत्साह, जोश और किसी जरूरतमंद के लिए कुछ कर गुजरने का जज्बा कूट-कूट कर भरा है. और हो भी क्यों ना इनके सोच, विचारधारा, पीड़ित मानवता की सेवा हेतु हमेशा तत्पर रहना, यह भी तो अंदर समाया हुआ है. आज रक्तदान करने के पश्चात अजय लोहार जी को जमशेदपुर ब्लड सेंटर एवं प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन की ओर से प्रशस्ति पत्र के साथ-साथ प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. एवं एसडीपी रक्तदान जागरूकता को प्रोत्साहन देने हेतु जमशेदपुर के बहुचर्चित व्यवसायी श्रीमान शेखर डे महाशय जी के द्वारा रक्तदान जागरूकता टीशर्ट एवं दीप सेन के द्वारा प्रतीक चिन्ह, रक्त दाता को प्रदान किया गया. इस मौके पर जमशेदपुर ब्लड सेंटर के अनुभवी एवं वरीय चिकित्सक डॉक्टर लव बहादुर सिंह, अनुभवी तकनीशियन अनुप कुमार श्रीवास्तव, रवि शंकर पात्रों, प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के निर्देशक अरिजीत सरकार, कुमारेस हाजरा एवं रोटरेक्ट से शेखर. उपस्थित रहे।

Related Post