पोटका प्रखंड अंतर्गत हल्दीपोखर पूर्वी पंचायत भवन में आज पंचायत के मुखिया देवी कुमारी भूमिज के अध्यक्षता में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया इस बैठक में J S L P S के दीदियों एवं युवा संस्था से महिलाएं उपस्थित हुए इस बैठक में समाज में हो रही महिला के खिलाफ हिंसा को लेकर चर्चा किया गया, और सभी के सर्व सहमति से महिला हिंसा को रोकने के लिए एक कमेटी का गठन किया गया। समाज कल्याण महिला सशक्तिकरणJ S L P S कमेटी के नाम दिया गया। यह कमेटी प्रखंड के 5 पंचायतों जैसे कि हल्दीपोखर पूर्वी, हल्दीपोखर पश्चिम, पोड़ाडिया , जूड़ी , गंगार्डीह पंचायतों को लेकर दीदियों के द्वारा गठन किया गया । यह कमेटी पांचो पंचायतों में समाज सुधार ,असामाजिक तत्व के खिलाफ विरोध और महिलाओं को जागरूक कर सशक्त करने का काम करेगी इस मौके पर कमेटी का अध्यक्ष देवी कुमारी भूमिज उपाध्यक्ष जेमा खंडवाल, तब सुन परवीन, मुक्ता सरदार, पुष्प लता कुम्हार, कल्पना हसदा, सचिव गीता हेंब्रम, मंन सी सरदार, कोषाध्यक्ष जे मा सिंह, उप कोषाध्यक्ष शालिनी मुर्मू, लेखपाल माधुरी राणा, मीडिया प्रभारी रानी कालिंदी बनाया गया