Breaking
Tue. Dec 16th, 2025

सीतारामडेरा के युवक ने महिला के साथ शौचालय जाने के क्रम में किया दुष्कर्म, युवक फरार।

जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना क्षेत्र में महिला के साथ युवक ने किया दुष्कर्म। प्रशासन का कहना है कि घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी सौरभ कुमार छाया नगर का रहने वाला फरार हो गया है। पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी करनी शुरू कर दी है। बताते चलें यह घटना महिला जब शौच के लिए शौचालय गई थी तब हुआ। महिला की बेटी जब उसे बचाने आई तो आरोपी सौरभ कुमार ने उस पर पत्थर से हमला किया। घटना के बाद महिला अपने घर पहुंची और घर वालों को इसकी जानकारी दी मामले की शिकायत लेकर जब घरवाले सौरभ के घर गए तो सौरभ के परिवार के लोगों ने पीड़ित महिला के घरवालों के साथ मारपीट शुरू कर दी। मार पीट के दौरान महिला को काफी चोटें भी आई। जिसके बाद महिला उसी हालत में सीतारामडेरा थाना पहुंच मामले की लिखित शिकायत किया। शिकायत करने के पश्चात उसे तत्काल जांच के लिए एमजीएम अस्पताल लाया गया।

By Aman Ojha

चार साल से पत्रकारिता में सक्रिय, राजनीति, सामाजिक और सम-सामायिक मुद्दों पर पैनी नजर। कर्मभूमि जमशेदपुर।

Related Post