झारखण्ड ट्राईबाल भूमिज कौंसिल की बैठक 30-4- 2023 को जीतेन्द्र सरदार की अध्यक्षता में दाड़ीयासाईं में हुई . कौंसिल द्वारा प्रस्तावित गांव पालीडीह, डेंगाम, जानमडीह, चाकड़ी, में भूमिज भाषा स्कूल चलाने के लिए विचार विमर्स किया गया . ज्ञात हो की दाड़ी यासाईं में विगत एक साल से आकिल डोगोर उसूल ओलोअ बाकूल, दड़ियासाई चल रहा है . इसलिए पालीडीह, ड़ेगाम, चाकड़ी, जानुमडीह के ग्राम प्रधान से विचार विमर्स किया गया तथा अनुरोध किया गया कि अपने अपने ग्राम के ग्राम सभा के समक्ष भूमिज भाषा स्कूल हेतु जगह तथा स्कूल का नाम चुनकर काउंसिल अवगत कराने को कहा गया ताकि स्कूल चलाने हेतु निर्णय लिया जा सके बैठक में अध्यक्ष जितेंद्र सचिव युधिष्ठिर सरदार सचिव झारखंड प्रदेश मेयालाल सरदार ग्राम प्रधान जगदीश सरदार बंकेश सरदार शिव शंकर सरदार भूगनू सरदार दिलीप सरदार आशीष सरदार सुभाष सरदार आदि उपस्थित रहे