Breaking
Sun. Feb 23rd, 2025

पोटका के पूर्व विधायक सनातन माझी के द्वितीय पुण्यतिथि पर विधायक संजीव सरदार समेत अन्य झामुमो नेताओं एवं गणमान्य लोगों ने सनातन माझी के प्रतिमा पर पुष्प देकर श्रद्धासुमन अर्पित किया

पोटका के पूर्व विधायक सनातन माझी की द्वितीय पुण्यतिथि पर झामुमो पोटका प्रखंड कमिटि द्वारा प्रखंड के बालिजुड़ी गाँव मे श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया .इस अवसर पर विधायक संजीव सरदार समेत अन्य झामुमो नेताओं एवं गणमान्य लोगों ने सनातन माझी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किया .मौके पर विधायक संजीव सरदार ने कहा कि पोटका का दो बार प्रतिनिधित्व कर चुके विनम्र, दूरदर्शी, शैक्षणिक एवं सामजिक उत्थान के क्षेत्र में अविस्मरणीय सोच रखने वाले सनातन माझी हमेशा पोटका के विकास के प्रति अपनी सोच रखते थे .क्षेत्र में शिक्षा व्यवस्था को आगे ले जाने में उनका अहम योगदान रहा है जिसे भुला पाना संभव नहीं .उन्होंने कहा क्षेत्र के विकास के प्रति उनकी सोच को हमे मिलजुलकर आगे बढाना है यही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी .इस अवसर पर पूर्व पार्षद चंद्रावती महतो,मुखिया बिदेन सरदार, ग्रामप्रधान रामदे हेम्ब्रम, झामुमो नेता सुनील महतो,बबलू चौधरी, सुधीर सोरेन, विधासागर दास,भुवनेश्वर सरदार, हितेश भगत,अनिल मुर्मू,डॉ भवतोष भगत,राजाराम मुर्मू, कुनुराम मुर्मू,बंगाल मुर्मू,कृष्णा मुर्मू,सुभाष सरदार आदि उपस्थित थे .

Related Post