परसुडीह निवासी एवं पीएसएफ के प्रेरणास्रोत हर दिल अजीज, जाने-माने समाजसेवी दुर्गा पदो दास ने, परिवार सहित एवं पीएसएफ के कई सदस्यों के उपस्थिति में ” बांग्ला नववर्ष 1430 ” को समर्पित किया जमशेदपुर के जुगसलाई थाना क्षेत्र स्थित नव जागृत मानव समाज कुष्ठ आश्रम परिसर में, वहां रह रहे 50 पीड़ित एवं असहाय लोगों के लिए उत्तम से उत्तम एवं स्वादिष्ट भोजन की व्यवस्था कर जहां नववर्ष की शुरुआत इन जरूरतमंदों के बीच किया. वहीं निरंतर समाज हित में विभिन्न दिशाओं में धरातल में रह रहे ऐसे पीड़ित एवं असहाय लोगों के लिए निरंतर प्रदान कर रहे हैं अपनी सेवाएं. नव वर्ष के दिन जहां लगभग सभी घरों में हर्षोल्लास वातावरण में, कई तरह के आयोजनों में सभी व्यस्त रहते हैं एवं भिन्न-भिन्न तरह के पकवान बनाकर आनंद लेते हैं. वहीं पीएसएफ के, विचारधारा एवं लक्ष्य को सामने रख टाटानगर रेलवे से सेवानिवृत्त दुर्गा पदो दास मानव सेवा के जरिए बना रहा है एक मिसाल. बांग्ला नव वर्ष के एक दिन पूर्व इन लोगों के बीच पारिवारिक माहौल बनाते हुए हर्षोल्लास वातावरण में जब स्वादिष्ट भोजन परोसा गया, तो सभी के चेहरे पर खुशी साफ झलक रहा था. उद्देश्य था तो सिर्फ और सिर्फ बांग्ला नववर्ष के पावन शुभ अवसर पर इन लोगों के बीच कुछ खुशियां बांटने का. ताकि इन लोगों को भी ना लगे कि हम परिवार से अलग है और अकेलापन का महसूस ना हो, हर पर्व त्योहारों में प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन ने इनके बीच खुशियां बांटने का संकल्प लिया है. इस मौके पर प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के वरीय सदस्य सह मार्गदर्शक श्रीमान दुर्गा पदो दास, परिवार के कई सदस्य एवं प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन से निर्देशक अरिजीत सरकार, दीपक मित्रा, किशोर साहू, कुमारेस हाजरा, बिजोन सरकार. उपस्थित रहे
बाइट—- दुर्गा पदों दास— पीला शर्ट