Breaking
Wed. Mar 12th, 2025

सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 126 वा जयंती मनाया गया

सोमवार को सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में महान स्वतंत्रता सेनानी देश के प्रथम प्रधानमंत्री नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 126th जन्म दिवस सह वार्षिक अनुष्ठान विभिन्न साँस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ धूमधाम से मनाया गया ।जिसमें पूर्व में आयोजित वार्षिक खेलकूद में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद सूरज मंडल विशिष्ट अतिथि स्थानीय मुखिया देवी कुमारी पोडाढिया के मुखिया दुखनी माई सरदार पंचायत समिति सजन रजक सह माताजी आश्रम हाता के सुनील कुमार दे, विश्वामित्र khandayet विद्यालय के सचिव उत्तम राम के साथ- साथ आचार्य पंकज महतो कुंजबिहारी ज्योतिषी अनूप भट्ट मिश्र महिला आचार्य सुनीता देवी भवानी शिट अनीता टुडू आदि तथा भारी संख्या में अभिभावक वृंद उपस्थित थे।विद्यालय के छात्र छात्राओं का साँस्कृतिक कार्यक्रम बहुत ही सुंदर और मनमोहक रहा।मंच का संचालन अनूप जी ने किया।परिचय और सम्मान पंकज जी के द्वारा किया गया।अंत में धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के अध्यक्ष के द्वारा किया गया।

Related Post