तारा पब्लिक स्कूल हरिवंश नगर हाता में 160 वीं स्वामी विवेकानंद जी की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।इस अवसर पर जमशेदपुर के पूर्व सिविल सर्जन डॉ अरविन्द कुमार लाल एवं स्कूल के डायरेक्टर पूनम लाल ने स्वामी विवेकानंद जी के तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व सिविल सर्जन डॉ लाल ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा आपके अंदर जो प्रतिभा है उसको सही समय पर इस्तेमाल करों।इस अवसर पर छात्र छात्राओं के बीच स्वामी विवेकानंद जी पर भाषण, लेख एवं चित्रांकन प्रतियोगिता कराया गया।सफल प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि एवं शिक्षकों द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य कमलेश मिश्र शिक्षक सपन पात्र, हेमचंद्र पात्र, अंबुज प्रमाणिक, शिक्षिका बबिता टुडू,पानमुनी भुमिज, शैलू राय एवं रूमकी पुरान, साधना गोप आदि उपस्थित थे।