सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के द्वारा वार्षिक वनभोज का आयोजन मंगलवार, 3 जनवरी, 2023 को एन.एच.33 में स्थित होटल वेव इंटरनेशनल में किया गया। जिसमें लगभग पांच सौ सदस्यों ने अपने परिवार सहित उपस्थित होकर वनभोज का आनंद उठाया। यह जानकारी अध्यक्ष विजय आनंद मूनका एवं मानद महासचिव मानव केडिया ने दी। उन्होंने बताया कि सिंहभूम चैम्बर के द्वारा अपने सदस्यों एवं उनके परिवार के लोगों के मनोरंजन हेतु प्रत्येक वर्ष वनभोज का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष चैम्बर के द्वारा आयोजित वनभोज का आनंद उठाने के लिये राज्य के स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन माननीय मंत्री बन्ना गुप्ता, पूर्व मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास एवं जमशेदपुर पूर्वी के माननीय विधायक सरयू राय उपस्थित थे जिन्होंनंे सभी जनों से मिलकर नववर्ष की शुभकामनायें दी और इस तरह के आयोजनों हेतु चैम्बर की सराहना की। इस मौके पर माननीय मंत्री श्री बन्ना गुप्ता ने सदस्यों को संबोधित करते हुये कहा कि व्यापारी भयमुक्त और निर्भिक होकर अपना व्यापार करें, उनके रहते उन्हंें किसी से डरने की आवश्यकता नहीं है वे सदैव व्यापारी, उद्यमियों के लिये खड़े हैं। इस अवसर पर कई विशिष्ट एवं प्रशासनिक पदाधिकारीगण भी मौजूद थे।
मानद महासचिव मानव केडिया ने बताया कि वनभोज में सदस्यों के लिये लक्की ड्रा निकाला गया जिसमें पुरस्कार स्वरूप चांदी के सिक्के विजयी सदस्यों को दिये गये। वनभोज में श्रीमती बबीता मूनका, श्रीमती निशा केडिया, श्रीमती कविता धूत, श्रीमती अंजू मकानी एवं श्रीमती संध्या गोलछा के द्वारा बच्चों एवं महिलाओं के लिये खेल कूद, कपल गेम का भी आयोजन सदस्यों के मनोरंजन हेतु किया गया जिसमें
पुरूषों के लिये आयोजित तीर-धनुष प्रतियोगिता, कपल गेम प्रतियोगिता, बच्चों के लिये लक गेम, अल्फाबेट फौजी, महिलाओं के लिये वन मिनट गेम, बैलून बस्टिंग रेस इत्यादि प्रतियोगिता प्रमुख रूप से थी। इनमें प्रतियोगिता में विजेताओं को प्रथम, द्वितीय, एवं तृतीय पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया।
वनभोज में पूर्व अध्यक्षगण मुरलीधर केडिया, निर्मल काबरा, सुरेश सोंथालिया, अशोक भालोटिया, अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, प्रमुख रूप से उपस्थित थे। इसके आयोजन में पदाधिकारीगण मानद महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष नितेश धूत, दिलीप गोलेच्छा, महेश सोंथालिया, मुकेश मित्तल, सचिव भरत मकानी, संावरमल शर्मा, पीयूष चौधरी तथा कोषाध्यक्ष किशोर गोलछा ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से अरूण बाकरेवाल, उमेश साह, पवन शर्मा, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, रामू देबुका, अशोक गोयल, मनोज गोयल, मनोज अग्रवाल, शुभम सेन, आनंद चौधरी, सतीष सिंह, चन्द्रकांत जटाकिया, राजेश वसानी, दीनदयाल अग्रवाल, संदीप पारीख, लिपु शर्मा, उमेश खीरवाल, अभिषेक अग्रवाल, मोहित मूनका, मोहित साह, अनंत मोहनका, अमीष अग्रवाल, आकाष मोदी, नरेश मोदी, अशोक मोदी, विष्णु गोयल, राजेश जैसुका, राहुल चौधरी, कमल मकाती, विपुल चोकसी, हितेष राणपारा, कमल सिंहानिया, मनीष सचदेवा, बीना खीरवाल, प्रभा पाडिया, अजय चेतानी, मनोज चेतानी, सौरभ सोंथालिया, हर्ष बाकरेवाल, अषोक खंडेलवाल, रानी अग्रवाल, संतोष धूत, ओमप्रकाश ईनानी के अलावा अन्य सदस्यगणों ने सपरिवार पहुंचकर इसका आनंद उठाया।