Breaking
Thu. Mar 13th, 2025

2 प्रतिशत बाजार शुल्क के विरोध में व्यापारी वर्ग। सिंहभूम चैम्बर में आयोजित बैठक में व्यापरियों ने जताया आक्रोश।

जमशेदपुर–आज सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की एक आपात बैठक अध्यक्ष विजय आनंद मुनका की अध्यक्षता में चैम्बर सभागार में सम्पन्न हुई जिसमें चैम्बर पदाधिकारियों के साथ भारी संख्या में खाद्यान्न व्यापारी उपस्थित थे।बैठक में राज्य सरकार द्वारा कृषि उत्पादन बाजार समिति पर प्रस्तावित 2 प्रतिशत शुल्क लगने के बाद व्यापारियों को होने वाली परेशानियों के संदर्भ में गहन विचार विमर्श किया गया एवं भावी आंदोलन के संदर्भ में रणनीति तैयार की गई।बैठक में वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि इस शुल्क के लगने से इंस्पेक्टर राज को बढ़ावा मिलेगा एवं भ्रस्टाचार बढ़ेगा।इस शुल्क के लगने से पूर्व से ही ऑनलाइन ट्रेडिंग की मार झेल रहे व्यापारियों के समक्ष अस्तित्व का संकट खड़ा हो जाएगा।चूंकि झारखंड के पड़ोसी राज्य ओडिसा और बंगाल में यह शुल्क लागू नही है।इससे छोटे व्यापारी पड़ोसी राज्यों से माल मंगाएंगे ओर झारखंड को सीधे टैक्स का नुकसान होगा।इसलिए यह शुल्क न व्यापरियों के हित में है ना ही राज्य सरकार को इससे लाभ होनीं वाला है अतः इस शुल्क को नही लगाना ही प्रदेश के हित में है। बैठक में इस शुल्क के विरोध में आंदोलन की रणनीति पर मंथन किया गया।बैठक को मुख्य रूप से मानव केडिया, मुकेश मित्तल,नितेश धूत,अनिल मोदी,किशोर गोलछा,कृषि उत्पादन बाजार समिति के दीपक भालोटिया,पवन नरेडी,दिलीप अग्रवाल,चंद्र शुक्ला,अजय अग्रवाल,अमित सरायवाला,सत्यनारायण अग्रवाल मुन्ना, एवं अन्य व्यापारी उपस्थित थे।

Related Post