Breaking
Wed. Feb 5th, 2025

क्लीन इंडिया पोटका के द्वारा विधायक संजीव सरदार के जन्मदिन पर हरिना मंदिर परिसर में साफ सफाई अभियान चलाया गया

क्लीन इंडिया पोटका के द्वारा विधायक संजीव सरदार के जन्मदिन के अवसर पर पोटका के हरिणा मंदिर परिसर मे विशेष रूप से साफ-सफाई अभियान चलाया गया एवं लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया. यहां क्लीन इंडिया टीम के कार्यकर्ताओं द्वारा दीन भर मेहनत कर हरिना मंदिर परिसर को पुरी तरह से सफाई किया गया. इस अवसर पर उपस्थित लोगों द्वारा विधायक संजीव सरदार का जन्मदिन केक काटकर मनाया गया, जिसके पश्चात मंदिर मे विशेष प्रार्थणा कर पोटका विधायक संजीव सरदार की मंगल कामना किया गया. इस मौके पर हरिणा पंचायत की मुखिया सरस्वती मुर्मू, मुखिया कालीपदो सरदार, पूर्व मुखिया चंका सरदार, पंसस गोपीनाथ सरदार, उपमुखिया मनोहर सरदार, हरिना मंदिर के मुख्य पूजारी बजरांकण दंडपाट, साथ में डोबो चाकिया, दुलारी बास्के, दासमत बास्के, सूरज गोप, संतोषी नायक, गुड़िया नायक, जोबा नायक, रिंकी नायक, लक्ष्मी नायक, मनी टुडू, मोनिका सरदार, मदन बास्के, दुखुराम माझी, गुरबा पात्र, अमीत गोप, किशन माझी, रीता मुर्मू, फुदन बास्के, संतोष सोरेन, दुर्गा मार्डी, कल्पना सरदार, उदय सरदार, फुलचांद सरदार आदि उपस्थित थे.

Related Post