Breaking
Sun. Apr 13th, 2025

आदिम जनजाति संजय परहिया के इलाज के दौरान हुई मौत

*आदिम जनजाति संजय परहिया के इलाज के दौरान हुई मौत*

 

 

*सूचना मिलते ही कांग्रेस के युवा नेता विजय बहादुर सिंह परिजनों से की मुलाकात, पहुंचकर दी आर्थिक सहयोग*

 

बेतला

 

बरवाडीह प्रखंड के बेतला पंचायत अंतर्गत ग्राम अखरा निवासी संजय परहिया 30 वर्ष पिता सीताराम परहिया की मौत इलाज के दौरान रांची रिम्स में हो गई, पत्नी रीमा देवी ने बताया कि वे पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे, जिन्हें इलाज कई दिनों से कराया जा रहा था लेकिन स्थिति में सुधार नहीं होने के कारण उन्हें रांची के रिम्स रेफर कर दिया गया,लेकिन वहां इलाज के दौरान स्थिति में कोई सुधार नहीं हुई एव सोमवार शाम की मौत हो गई सूचना मिलते ही मनिका विधायक रामचंद्र सिंह के बेटा विजय बहादुर सिंह पहुंच कर परिजनों से मुलाकात किया,एव हर संभव मदद करने का भी आश्वासन दिया, इसके साथ ही परिजनों को आर्थिक सहयोग भी,किया मौके पर बिससूत्री अध्यक्ष नसीम अंसारी, पूर्व मुखिया संजय सिंह उमेश कुमार सावन कुमार मुकेश सिंह प्रमोद रजक समेत कई लोग मौजूद थे।

Related Post