Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

गणेशपुर मध्य विधालय में उपप्रमुख ने निरक्षण किया

गणेशपुर मध्य विधालय में उपप्रमुख ने निरक्षण किया

 

 

बालूमाथ कौशर अली की रिपोर्ट

बालूमाथ : बालूमाथ प्रखण्ड मुख्यालय के गणेशपुर पंचायत में स्थित मध्य विधालय में बालूमाथ प्रखण्ड के उपप्रमुख कामेश्वर राम ने निरक्षण किया शिक्षक की कमी पाय

बताते चले की बालूमाथ प्रखण्ड उपप्रमुख कामेश्वर राम ने गणेशपुर के राजकीय मध्य विधालय में निरक्षण के लिए पहुंचे तो उक् विधालय में मात्र सात शिक्षक है उक्त स्कुल में पहला वर्ग से दशवी तक का शिक्षा दिया जाता है जिसमे और शिक्षक की जरूरत है तथा उपप्रमुख कामेश्वर राम ने शिक्षा विभाग से कम शिक्षक को गणेशपुर मध्य विधालय में पूरा करने की मांग की साथ में पश्चिमी पंचायत समिति सदस्य ने भी साफ़ सफाई तथा कम शिक्षक को जल्द से जल्द पूर्ण करने के लिए अनुरोध किया उक्त निरक्षण में गांव के लोग मौजूद थे

Related Post