एक आरोपी को जेल भेजा गया
चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट
चंदवा। चंदवा थाना क्षेत्र निवासी राजकुमार भगत उम्र 42 वर्ष पिता सरबजीत भगत ग्राम तुरिसोत चकला का रहने वाला थाना प्रभारी मदन कुमार शर्मा ने बतलाया कि दो वर्ष पूर्व का मामला है। कांड संख्या 55/20 धारा 414, 120B, 34 भादवी के तहत जेल भेज दिया गया है। राज कुमार को दो वर्ष चंदवा पुलिस खोज रही थी।