मांगो को लेकर मेन पावर कर्मचारी संघ की बैठक
*एस्क्रैप खरीदने वाली कम्पनी डीवलाइट आई हमारा रोजगार छीनना चाहती है : संघ*
चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट
चंदवा। चंदवा चकला बाना स्थित अभिजीत ग्रुप प्लांट परिसर में मुस्तर खान की अध्यक्षता में मेन पावर कर्मचारी संघ की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई इस बैठक का संचालन धर्मेंद्र पांडे ने की इस बैठक में आगामीआने वाली डिवलाइट कंपनी से अपनी मांगों के बारे में चर्चा की गई चर्चा के दौरान विभिन्न वक्ताओं ने अपनी राय दी विदित हो कि अभिजीत ग्रुप प्लांट का फेज दो स्क्रैप होने वाला है डिवलाइट नामक कम्पनी ने नीलामी में बोली लगाकर खरीदी है अभिजीत ग्रुप प्लांट का स्क्रैप होने से यहां कार्यरत सैकड़ों मैन पावर बेरोजगार हो जाएंगे जिससे मेन पावर कर्मियों का भविष्य अंधकार में होने वाला है वक्ता के रूप में सचिव नौशाद खान ने कहा हम मेन पावर की हक के लिए लड़ेंगे जब तक कंपनी हमारी मांग नहीं मानेगा यहां से एक किल तक नहीं ले जाने देंगे वही मंच का संचालन कर रहे धर्मेंद्र पांडे ने मेन पावर को मजबूती से अपने हक के लिए लड़ाई लड़ने की बात कही इस बैठक में आदित्य शाही भंडारी भगत यशवंत प्रजापति दिनेश उरांव मजहर खान राजू राकेश सिंह प्रकाश राम साबिर खान कालेश्वर उरांव तौफीक खान फिरोज खान मुस्ताक खान कमलेश साव फैयाज खान नीलकंठ ठाकुर सहित सैकड़ों की संख्या में मेन पावर कर्मी मौजूद थे।