*जल प्रपात घूमने आये बालुमाथ हाईस्कूल के दो छात्र की नहाने के दौरान नदी में डूबने से मौत शव की ढुंढने की तलाश जारी*
लातेहार : जिले के बालुमाथ के पश्चिमी मे बसे हेरहंज थाना क्षेत्र स्थित प्रमुख पर्यटन स्थल पातम-डाटम नामक जल प्रपात में आज तकरीबन 4 बजे के आस पास रविवार के छुट्टी मनाने दोस्तों के साथ घुमने आए दो छात्र की नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि दोनों युवक बालूमाथ प्लस टू उच्च विद्यालय के छात्र थे।
मृतकों की पहचान राम प्रकाश कुमार (16) पिता चरकु मेहता, अभय मेहता (17) पिता स्व सुरेश मेहता (दोनों मारंगलोइया, जिलिंगा, बालूमाथ, लातेहार) के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बालूमाथ थाना क्षेत्र के मारंगलोइया पंचायत के जिलिंगा गांव के सात युवक पातम-डाटम जलप्रपात में घूमने के ख्याल से आये थे। इस दौरान दो युवक नदी में स्नान कर लगे। जबकि संदीप कुमार समेत पांच युवक नदी के बाहर में ही थे।
साथ आये युवक संदीप कुमार ने बताया कि हमलोग घूमने आए थे। जैसे हीं हमलोग नीचे उतरे राम प्रकाश और अभय दोनों कपड़ा खोल कर नहाने के लिए नदी में छलांग लगा दिए। काफी देर बाद भी जब दोनों वापस नहीं आये तो यह देख हमलोग घबरा गए और नदी से ऊपर आकर 100 नबंर डायल कर इसकी सूचना पुलिस को दी।
इसके बाद दोनों युवकों के परिजन व बगल गांव डोरांग के ग्रामीणों को भी इस बात की जानकारी दी। सूचना मिलते ही काफी संख्या में ग्रामीण व थाना प्रभारी मुकेश चौधरी दल बल के साथ घटना स्थल पहुंचे।
पुलिस व ग्रामीणों ने दोनों युवकों की तलाश की लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल सका। शव की तलाश में नदी के बहाव में जाल लगाया गया। फिर भी उनका शव बरामद नहीं किया जा सका।
समाचार लिखे जाने तक परिजन भी घटना स्थल पहुंच चुके थे। देर शाम होने की वजह से युवकों के शव की तलाश करने में कठिनाई हो रही है। पुलिस के मुताबिक़ सुबह गोता खोर को बुलाकर युवकों के शव की तलाश कराया जाएगा।