Breaking
Sat. Mar 15th, 2025

राजद और झामुमो नेता सह पड़ हा राजा के हमलावरों को गिरफ्तार किया जाय।

राजद और झामुमो नेता सह पड़ हा राजा के हमलावरों को गिरफ्तार किया जाय।

 

अपराधिक घटनाएं और विकास कार्यों में लूट मचाने वाले बिचौलिए, दलाल को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

 

लातेहार। झामुमो के केंद्रीय समिति सदस्य दीपू कुमार सिन्हा ने

राष्ट्रीय जनता दल के नेता सुरेश राम व झामुमो नेता सह पड़हा राजा धनेश्वर उरांव पर किए गए जानलेवा हमले में शामिल हमलावरों की जल्द गिरफ्तारी किए जाने की मांग की है।

अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने एवं अपराध की घटनाओं पर लगाम नहीं लगने से सरकार बदनाम हो रही है।

कुछ भ्रष्ट तथा कमीशनखोर नेताओं के संरक्षण में पल रहे बिचौलिया – दलाल तथा भ्रटाचारी – अपराधी गठजोड़ के हौसले बुलंद हैं।

आए दिन अपराधिक घटनाएं बढ़ रही है सरकार में शामिल दलों के नेता के साथ साथ पार्टी नेता को भी अपराधी निशाना बना रहे हैं।

पुलिस की शिथिलता और विकास कार्यों में संलिप्त भेड़िए की खाल में छिपे नेता सह बिचौलिया एवं भ्रष्टाचार मे शामिल कर्मीयों पर कार्रवाई न होने का नतीजा है नेताओं पर हमला बढना।

जिस तरीके से अपराधकर्मीयों के हमले बढ़ रहे हैं इससे लगता है कि पुलिस- शासन का भय अपराधियों में नहीं है।

राज्य की जनता को सुरक्षित रखना और उनकी हिफाजत करना तथा भ्रष्टाचार मुक्त एवं स्वच्छ शासन देना झामुमो का संकल्प है, लेकिन झामुमो में घुस आए कुछ भ्रष्ट एवं दलाल नेताओं के संरक्षण में फल- फूल रहे बिचौलिया तथा दलालों के कारण लातेहार में ऐसा होता नहीं दिख रहा है।

अपराधिक घटनाएं और विकास कार्यों में लूट मचाने वाले बिचौलिए दलाल को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

विदित हो कि पिछले दिनों चंदवा के कुसुम टोला में झामुमो नेता सह पड़हा राजा धनेश्वर उरांव पर घर के समीप पिछे से अज्ञात लोगों ने हमला कर घायल कर दिया था जो कई दिनों तक रिम्स में जिंदगी मौत से जूझने के बाद अभी ठीक हैं।

वहीं राजद नेता सुरेश राम जब घर से मॉर्निंग वॉक पर निकले तभी अज्ञात लोगों ने हॉकी स्टीक से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था जो अभी भी इलाजरत हैं।

झामुमो नेता ने इन घटनाओं में शामिल बिचौलिए- दलाल – अपराधी गठजोड़ का उद्भेदन कर उन्हें तत्काल गिरफ्तार करने की मांग पुलिस अधीक्षक से किया है।

Related Post