Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर घाटशिला कॉलेज में सम्मानित हुए सेवानिवृत्त शिक्षक जयहरि सिंह मुंडा

पोटका के शिक्षा जगत में साहसिक पहल को लेकर चर्चा में रहे सेवानिवृत्त शिक्षक जय हरि सिंह मुंडा को घाटशिला कॉलेज पर सामाजिक सरोकारों की स्वयंसेवी संस्था अभियान फोर ए बेटर टुमोरो द्वारा जिले के सर्वश्रेष्ठ शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया। ज्ञात हो की जयहरी सिंह मुंडा शिक्षक के रूप में 3 जिला में सेवा दे चुके हैं। झारखंड बनने के बाद जब शिक्षकों का अपने गृह प्रखंड में स्थानांतरण हुआ तब वे अपने मूल आवास टांगराईन के बगल में स्थित मध्य विद्यालय चाकड़ी में स्थानांतरित हुए। वहां स्थानांतरित होने के बाद उनके मन में कुछ ऐतिहासिक काम करने की सोच आई। सर्वप्रथम उन्होंने स्कूल के बगल में बाजार की स्थापना की। उसके बाद गरीब आदिवासी बच्चों के उच्च शिक्षा में असुविधा को देखते हुए मध्य विद्यालय के भवन में ही क्षेत्र के बेरोजगार शिक्षित युवाओं को लेकर प्राइवेट में वर्ग 9 एवं 10 का संचालन शुरू किए। ज्यादातर शिक्षकों में देखा जाता है की नियम का हवाला देते हैं एवं सरकारी आदेश का बहाना बनाते हैं लेकिन मुंडा जी ने सरकारी नियम को ताक पर रखकर सरकारी आदेश के बगैर उसी भवन में गैर सरकारी विद्यालय का संचालन किए। उस समय कोई शिक्षक कहते थे मुंडा जी फंस जाएंगे तब मुंडा जी का एक ही जवाब था कि हम विद्यालय में दारु भट्टी नहीं खोले हैं। विद्यालय में कोई उच्च अधिकारियों का निरीक्षण हुआ विद्यालय के व्यवस्था को देखकर सबों ने कार्यकलाप को सराहा।शिक्षकों की संख्या एवं शिक्षा व्यवस्था में आमूल परिवर्तन के साथ -साथ छात्र संख्या में बेतहाशा वृद्धि हुई। छात्र संख्या को देखते हुए तत्कालीन सरकार विद्यालय को उच्च विद्यालय में उत्क्रमित किया गया उस समय जमीन के अभाव में चंदा कर जमीन खरीदा गया। कुछ वर्ष बाद फिर विद्यालय को प्लस टू में उत्क्रमित करने का प्रस्ताव आया तब विभाग द्वारा 2 एकड़ जमीन की मांग की गई। जमीन का अभाव था गांव में तत्कालीन शिक्षक जय हरि सिंह मुंडा के नेतृत्व में जन जागरण अभियान चलाया गया। गांव के गरीब खेतीहर किसान शिक्षा की अलख जगाने के लिए 2 एकड़ जमीन दान देने को तैयार हो गए एवं विद्यालय प्लस टू में उत्क्रमित हो गया जहां अभी चार करोड़ का भव्य भवन विराजमान है। उक्त विद्यालय में सेवा निवृत्त शिक्षक जय हरि सिंह मुंडा अभी भी सेवा दे रहें हैं अनुकरणीय है। इनका आगे का शोच पोटका में डिग्री कॉलेज कि स्थापना करना । कार्यक्रम को सफल बनाने में अभियान के अध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह, घाटशिला कॉलेज के प्राचार्य रविंद्र कुमार चौधरी, दैनिक भास्कर के एडिटर संजय पांडे, वरिष्ठ शिक्षाविद कवि सेवानिवृत्त प्राचार्य डॉक्टर मित्रेश्वर अग्निमित्र,डॉ सुनीता देवदूत सोरेन, सेवानिवृत्त शिक्षक साधु चरण पाल एवं कॉलेज के सभी आचार्यों की अहम भूमिका रही।

Related Post