Jamsedpur
पोटका प्रखंड
संवाददाता रंजन दास की रिपोर्ट।
पोटका 12 से जिला परिषद सूरज मंडल ने फिर एक बार मानवता का परिचय देते हुए।बीमार चल रही वृद्ध महिला को पहुंचाया। M G M अस्पताल।
अस्वास्थ रहते हुए भी आपने परिषद क्षेत्र की जनताओ का सेवा के लिए रात दिन सक्रिय हैं एक महिला कुछ दिनों।
से बीमार चल रही है आज उन्हें लगभग दोपहर 2:00 बजे जमशेदपुर स्थित एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया
जिसकी सूचना परिषद जी को दूरभाष के माध्यम से मिला की जमीन पर शुला कर एक महिला का इलाज हो रहा है तब जिला परिषद श्री सूरज मंडल जी, समाजसेवी श्री सनत मंडल, श्री विष्णु मंडल, एवं श्री सोमेन मंडल, जी के साथ लगभग रात 09:00 बजे M G M अस्पताल पहुंचे और अस्पताल पहुंचते ही। यह देखने को मिला कि मरीज को सही मै जमीन पर सुलाकर ही इलाज चल रहा था। तब उन लोगों ने उन्हें तुरंत बेड की व्यवस्था करवाया । एवं पुण: चिकित्सकों से वार्ता कर उन्हें मेडिकल वार्ड में शिफ्ट करवाया। अभी उनका सही सलामत इलाज चल रहा है। परिषद जी का जिला मे एक बैठक में उपस्थित। होने के बाद वे अपने निवास स्थान लौट रहे थे। इसी समय उन्हे सूचना मिला और सूचना मिलते ही परिषद जी आधे रास्ते से लौटकर MGM अस्पताल पहुंचे।
एवं मध्य रात्रि में अपने निवास स्थान लोटे!