, आदित्यपुर निवासी मध्यमवर्गीय विनय कुमार सिन्हा जी, एक छोटे से पान दुकान चला कर गुजर-बसर करने वाले, परंतु शिक्षा को सर्वोपरि रखते हुए, जहां अपने एक बेटे और एक बेटी को उच्च शिक्षा संपन्न कराते हुए जहां इन लोगों के बीच संस्कार को बनाए रखा. वहीं विगत एक वर्ष पूर्व गंभीर बीमारी से लड़ाई लड़ते हुए उन्होंने अपने धर्म पत्नी को खोया. इसके बावजूद हिम्मत नहीं हारी और बखूबी एक पिता का फर्ज अदा करते हुए बेटे बेटी दोनों का बखूबी ख्याल रखा. और आज अपने पत्नी ” स्वर्गीय रूबी बाला देवी ” जी के ” द्वितीय पुण्यतिथि ” पर इस दिन को मानव प्रेम के तहत मानवता का परिचय देते हुए समर्पित किया, जुगसलाई थाना क्षेत्र स्थित नव जागृत मानव समाज कुष्ठ आश्रम परिसर में, वहां रह रहे 50 पीड़ित एवं असहाय लोगों के लिए जहां सुबह के उत्तम नाश्ते एवं दोपहर के उत्तम से उत्तम भोजन की व्यवस्था कर जहां अपनी सेवाएं प्रदान की. वहीं वहां रह रहे उन सभी जरूरतमंद लोगों के लिए दैनिक उपयोग में आने वाले जैसे ( ब्रश, पेस्ट, तेल, साबुन, ठंड में उपयोग हेतु कम्बल इत्यादि कई जरूरत के सामान ) प्रदान किया गया. सही में मानव दरदी ऐसे व्यक्तित्व के सोच एवं उनके विचार धाराओं को नमन करते हैं. साथ ही साथ आज के इस दिन स्वर्गीय रूबी वाला देवी जी को नम आंखों से शत-शत नमन करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पण करता है प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन.