Breaking
Sun. Feb 23rd, 2025

डुरूआ मध्य विद्यालय परिसर बना वाहन पार्किंग स्थल, शराबियों का लग रहा जमावड़ा

*डुरूआ मध्य विद्यालय परिसर बना वाहन पार्किंग स्थल, शराबियों का लग रहा जमावड़ा*

लातेहार अजय सिन्हा की रिपोर्ट

लातेहार :- प्रखंड बीस सूत्री उपाध्यक्ष आलोक कुमार (मंटू) ने लातेहार अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन सौंपकर राजकीय बालक मध्य विद्यालय डुरुआ की जमीन पर अवैध तरीके से अतिक्रमण कर गाड़ी (वाहन) खड़ा करने को लेकर आवेदन सौंपा है। एसडीओ को दिए आवेदन में मंटू ने बताया है कि विद्यालय की भूमि पर प्रत्येक दिन बड़े वाहन पार्किंग कर देने से विद्यार्थियों को खेलकूद करने में परेशानी होती है, वहीं राहगीरों को भी समस्या उत्पन्न हो रही है। उन्होंने बताया है कि विद्यालय बंद होने के बाद विद्यालय परिसर शराबियों का अड्डा बन जाता है। शराब पीने के बाद शराबी बोतल को वहीं तोड़फोड कर छोड़ देते हैं, जिससे विद्यार्थियों को कई प्रकार की परेषानी हो रही है। विद्यालय परिसर में गंदगी तो फैल ही रहा है, आसपास का माहौल भी खराब हो रहा है। इस रास्ते से गुजरने वाली सभ्य परिवार की महिलाओं व युवतियों को भी परेशानी हो रही है। मंटू ने एसडीओ शेखर कुमार से अविलम्ब इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।

Related Post