Breaking
Sun. Feb 23rd, 2025

अंकिता के हत्या के विरोध में विश्व हिंदू परिषद का आक्रोश प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया

अंकिता के हत्या के विरोध में विश्व हिंदू परिषद का आक्रोश प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया

 

बालूमाथ कौशर अली की रिपोर्ट

बालूमाथ में विश्व हिंदू परिषद के द्वारा अंकिता कुमारी के हत्या के विरोध में लोग सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किए और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया । सैकड़ों की संख्या में लोग विरोध प्रदर्शन करते हुए बालूमाथ महावीर मंदिर से चलकर थाना चौक होते हुए शहीद चौक पहुंच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया और मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री के विरोध में नारे लगाए गए। मौके पर जिला विश्व हिंदू परिषद जिला उपाध्यक्ष रविंद्र कुमार गुप्ता ने कहा कि जब से महागठबंधन का हेमंत सोरेन की सरकार आई है ।तब से राज्य में महिला सुरक्षित नहीं है। महिलाओं के साथ अत्याचार हो रहा है। दुमका निवासी अंकिता कुमारी पर पेट्रोल छिड़ककर बेरहमी से आग लगा दिया गया। जिसका रिम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई। कहा हेमंत सोरेन की सरकार तुष्टीकरण राजनीति कर हमारे हिंदू समाज के बहने पर अत्याचार करने का आरोप लगाया। राज्य सरकार से अविलंब दोषियों को फांसी देने की मांग की। इस दौरान विश्व हिंदू जिला उपाध्यक्ष रविंद्र कुमार गुप्ता के अलावे,भाजपा मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण कुशवाहा ,एससी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष अमित कुमार, शैलेश सिंह, उपेंद्र रंगीला, पिंकू कुमार ,लालदेव गंझु ,अखिलेश भोक्ता, रामकुमार गुप्त, देवनन्दन प्रसाद, अर्जुन साव, तुलसी साव ,राजू कुमार,छोटू गुप्ता, सोनू सिन्हा राजकुमार महतो,अनिल प्रजापति, राजू गुप्ता, सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे

Related Post