Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया जंगली हाथियों के आतंक से प्रभावित सुदूरवर्ती गांव पड़ुआ हरैया का दौरा। 

*आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया जंगली हाथियों के आतंक से प्रभावित सुदूरवर्ती गांव पड़ुआ हरैया का दौरा।

चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट

गांव वालों की पीड़ा सुन भावुक हुए AAP के नेतागण। जल्द हो समस्या का समाधान इसके लिए आंदोलन करेगी पार्टी।

 

चंदवा प्रखंड मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर की दुरी पर अवस्थित, घने जंगलों से घिरे सुदूरवर्ती गांव पड़ुआ हरैया पहुंची आज आम आदमी चंदवा पार्टी की टीम।

पार्टी के प्रदेश संयोजक डी एन सिंह के निर्देशानुसार, प्रदेश उपाध्यक्ष नरेंद्र चौबे के मार्गदर्शन में पहल करते हुए जिला संयोजक परमेश्वर गंझू और आप की चंदवा इकाई ने अपने वायदे के अनुरूप, आज लगभग 10 सदस्यों की टीम के साथ पड़ुआ हरैया पहुंची।

 

गांव पहुँचने पर गांव की महिलाओं और पुरषों की टोली ने आप के नेताओं का भव्य स्वागत पारम्परिक तरीके से किया।

मांदर और लोकगीत पर लगभग 30 महिलाओं ने नृत्य करते हुए आप नेताओं की कार्यक्रम स्थल तक आगवानी की और पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया।

 

बिगत १० दिनों से इस गांव में जंगली हाथी ने बहुत उत्पात मचाया है।

 

यह गांव घने जंगलों और पहाड़ों से

घिरा है और यहाँ तक पहुंचना बेहद मुश्किल है फिर भी आप की टीम यहाँ पहुंची।

यहाँ पर हाथी ने लगभग २० घरों को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया है और फसल को भी काफी नुकसान पहुंचाया है।

 

गांव के लोग हाथी के आतंक से बुरी तरह डरे हुए हैं। लोग टीम बना कर रात को गांव की रखवाली कर रहे हैं।

 

आप के नेताओं ने प्रदेश प्रवक्ता सौरभ श्रीवास्तव के नेतृत्व में एक-एक घर में हुए नुकसान का नरीक्षण किया।

 

इस दौरान भारी बारिश होती रही मगर फिर भी गांव वालों के साथ आप कार्यकर्त्ता मकानों और फसलों की क्षति का निरिक्षण करते रहे।

 

निरिक्षण के बाद सभा को सम्बोधित करते हुए प्रदेश प्रवक्ता ने कहा की पार्टी ने वादा किया था और एक बार फिर यह भरोसा दिलाती है की इस समस्या के समाधान तक पार्टी चुप नहीं बैठेगी।

इस समस्या पर केंद्र और प्रदेश तक के पदाधिकारिओं का ध्यान है और उन्होंने निर्देशित किया है की आप की स्थानीय टीम इसपर ठोस रणनीति के तहत काम करे।

 

जल्द ही जिला संयोजक परमेश्वर गंझू की अध्यक्षता में पार्टी इस विषय पर आंदोलन की रूप रेखा भी तैयार कर रही है।

देखे हाथी ने घर को किया तहस नहस वीडियो देखे

इस दौरे पर पार्टी के किसान कमिटी के प्रखंड अध्यक्ष सुरेश मिस्त्री, अल्पसंखयक प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष मो इरफ़ान, रिंकू खान, राजकुमार जयसवाल, महेश यादव, नागेश्वर गंझू, दिनेश साहू, राजकुमार ओराओं, सुनीता देवी, निरमल ओराओं, अमृत बासपति, शेषनाथ पांडेय, बालेश्वर, कामेश्वर, विनोद, नीरज, चंद्रमणि, मनीषा, अंशु, रेखा और काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Related Post