हेरहंज- में जेएसएल पीएलएस के तहत युवा मॉबलाइजेशन कैंप का शुभारंभ
(लातेहार) प्रखंड के सभागार भवन में JSLPS के बैनर तले DDU GKY योजना के अंर्तगत युवा मॉबलाइजेशन कैंप का शुभारंभ प्रखंड विकास
पदाधिकारी
प्रदीप कुमार दास, सांसद प्रतिनिधि रूपेंद्र जायसवाल , प्रभारी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकरी आत्मा सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम की शुभारम्भ किया गया। जिसमे JSLPS के प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक एंव जिला समन्वयक प्रकाश पांडेय के द्वारा विस्तृत रूप से DDU GKY योजना के बारे में जानकारी दी गई । इस कार्यक्रम में 5 PIA भाग लिए और कौशल विकास योजना के पशिक्षण , और प्लेसमैंट के बारे में जानकारी दी गई।और लगभग 80 युवाओं का पंजी करण किया गया इस कार्यक्रम में शामिल JSLPS के जिला प्रबंधक अन्नू टोप्पो, जिला समन्वयक प्रकाश पांडेय, JRP डॉली कुमारी, रंजीत रवि हेरहंज प्रखंड बीपीएम शिव कुमार राम व JSLPS कर्मी एंव काफी संख्या में युवक युवतियां शामिल थे।