आज पोटका के खाद्यन्न वितरण प्रणाली दुकानदार संघ द्वारा हाता स्थित विधायक कार्यालय पहुंचकर पोटका विधानसभा क्षेत्र की विधायक संजीव सरदार को एक लिखित ज्ञापन सौंपा गया लिखित ज्ञापन में विभिन्न समस्याओं को लेकर जैसे कि 2022 के जून एवं जुलाई के N F S A एवंP M G KAY दोनों महीना के चावल नहीं मिलने के संबंध में और झारखंड सरकार की अधिसूचना झारखंड संलिप्त जन वितरण प्रणाली 2022 में राज्य के सभी जन वितरणi प्रणाली दुकानदारों के मृत्यु 60 वर्ष के अंदर होने पर ही अनुकंपा के लाभ देने के आदेश पर पुनर्विचार करने का संबंध मैं कहां गया वही विधायक संजीव सरदार ने जन वितरण प्रणाली दुकानदार संघ की और से दिया गया लिखित ज्ञापन लेकर दुकानदार संघ का समस्या को सुने वही विधायक संजीव सरदार ने बोले की जिला लेवल का जो बात है 24 तारीख के बाद प्रखंड में बुलाकर सभी जन वितरण प्रणाली दुकानदार के साथ बैठक करके समस्या का समाधान करने का काम किया जाएगा और सरकार से सभी समस्याओं को अवगत कराते हुए हल कराने का काम किया जाएगा इस मौके पर पोटका जन वितरण प्रणाली दुकानदार संघ के मुख्य संरक्षक अनवर अली अध्यक्ष उत्पल बोस महामंत्री जितेंद्र गुप्ता सचिव प्रणव खंडाईत साथ में राजेंद्र गुप्ता द्वारिका प्रसाद गुप्ता यमुना गुप्ता सागर गुप्ता ज्योतिका मंडल ज्योतिषी मंडल किशोरी मंडल तपन कुमार दत्ता फागूराम बेसरा रोहित कुमार मंडल आदि उपस्थित रहे