Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

विगत 3 माह से बस स्टैंड बारेसांड में जलमीनार खराब राहगीरों को हो रही है काफी परेशानी।

विगत 3 माह से बस स्टैंड बारेसांड में जलमीनार खराब राहगीरों को हो रही है काफी परेशानी।

बारेसांड बस स्टैंड स्थित पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा लगाया गया जलमीनार लगभग तीन माह से है ख़राब जिससे वहां रहने वाले लोगों को और दूर दराज से यात्रा करने वाले राहगीरों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि वहाँ पर सिर्फ एक ही जलमीनार है जिससे लोग अपने घरों में पानी का प्रयोग करते हैं। पूरी गर्मी लोगो को पानी के किल्लत से झूझना परा फिर भी अभी तक पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की नजर नहीं गई जलमिनार अभी तक नहीं बना है ।वहां पर रह रहे अनिरुद्ध प्रसाद दिलबहार सिंह श्रवण कुमार गुड्डू प्रसाद अशोक प्रसाद टुन्नू प्रसाद दीपेश प्रसाद एवं अन्य लोगों ने उपायुक्त लातेहार से गुहार लगाया है कि जल्द से जल्द जलमीनार को ठीक कराया जाय ।

Related Post