Breaking
Sun. Nov 24th, 2024

पुलिस नक्सली मुठभेड़:- केरेडारी में भाकपा माओवादी और पुलिस के बीच मुठभेड़, कई नक्सलियों को गोली लगी

हजारीबाग:-झारखंड के हजारीबाग जिले के केरेडारी थाना क्षेत्र में भाकपा माओवादी और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई। यह मुठभेड़ हार्डकोर नक्सली मिथिलेश महतो के दस्ता और सीआरपीएफ 22 बटालियन के साथ बाकचोमा जंगल में हुई। दोनों ओर से हुई गोलीबारी में सुरक्षाबलों को भारी पड़ता देख भाकपा माओवादी के नक्सली घने जंगल का फायदा उठा कर भागने में सफल रहे। इस मुठभेड़ में कई नक्सलियों को गोली लगने की सूचना है। मुठभेड़ के बाद सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों के द्वारा पॉलिथीन शीट्स, दवाएं, दैनिक उपयोग की वस्तुएं सहित कई अन्य सामान पुलिस ने बरामद किये है।

* मिथिलेश महतो के दस्ते की आने की सूचना पर चलाया गया ऑपरेशन

केरेडारी थाना क्षेत्र बाकचोमा जंगल में हार्डकोर नक्सली मिथिलेश महतो का दस्ता किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा था। इसकी सूचना हजारीबाग एसपी को मिली जिसके बाद सुरक्षाबलों के द्वारा सर्च अभियान चलाया गया। इसी दौरान सुरक्षाबलों को देखते ही नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। दोनों ओर से हुई गोलीबारी में कई नक्सलियों को गोली लगने की सूचना है। हालांकि की गोली लगने से घायल नक्सलियों को उसके साथी ही लेकर भागने में सफल रहे हैं।

* हजारीबाग एसपी की अपील

हजारीबाग एसपी ने नक्सलियों से अपील करते हुए कहा है की यदि नक्सलवाद से गुमराह कोई भी ऑपरेशन में घायल हुआ है, तो वे बाहर आ सकते हैं और उचित उपचार करा सकते हैं ताकि एक जीवन बचाया जा सके। हम उन्हें अदालत में तब पेश करेंगे जब उनका उचित इलाज हो जायेगा।

Related Post