खड़ी ट्रक को अनियंत्रित ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर।
कोई हताहत नहीं दोनों ट्रकों के सामने के हिस्से के उड़े परखच्चे।
चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट
लातेहार/चंदवा। थाना क्षेत्र के रांची डालटेनगंज मुख्य पथ पर बंगाल नंबर डब्ल्यूबी 11वी 8911 की ट्रक डाल्टनगंज से आते समय नेवाड़ी के पास सड़क के दाहिनी ओर सड़क के किनारे गाड़ी खड़ी कर चाय नाश्ता कर रहा था। तभी विपरीत दिशा से आ रहे झारखंड नंबर JH01AN 1119 की अनियंत्रित ट्रक ने खड़ी ट्रक को जोरदार टक्कर मारा जिससे दोनों ट्रकों के सामने के हिस्से का परखच्चे उड़ गए। प्रत्यक्ष दर्शियों के द्वारा बताया गया कि झारखंड नंबर विपरीत दिशा से तेज गति से लहराते हुए आ कर ट्रक को जोरदार टक्कर मार चालक उप चालक मौके से फराा हो गए। अनियंत्रित ट्रक से एक टैंकर वाला भी बाल-बाल बचा। वहीं घटना की सूचना बंगाल नंबर ट्रक ड्राइवर के द्वारा थाने को दे दी गई है।