Breaking
Tue. Dec 16th, 2025

शिव प्रसाद यादव, जिला समन्वयक – सह -प्रभारी प्रखंड समन्वयक, प्रधानमंत्री आवास योजना -ग्रामीण के द्वारा गारू प्रखंड अन्तर्गत कारवाई पंचयात में भ्रमण किया गया ।

शिव प्रसाद यादव, जिला समन्वयक – सह -प्रभारी प्रखंड समन्वयक, प्रधानमंत्री आवास योजना -ग्रामीण के द्वारा गारू प्रखंड अन्तर्गत कारवाई पंचयात में भ्रमण किया गया ।

गारू संवादाता उमेश यादव की रिपोर्ट

प्रधानमंत्री आवास योजना -ग्रामीण अन्तर्गत निर्माणाधीन आवासो में शिव प्रसाद यादव, जिला समन्वयक – सह -प्रभारी प्रखंड समन्वयक, प्रधानमंत्री आवास योजना -ग्रामीण के द्वारा गारू प्रखंड अन्तर्गत कारवाई पंचयात में भ्रमण किया गया और सभी लाभुकों को एक सप्ताह के अंदर आवास पूर्ण कराने के लिए बोला गया ।

वैसे आवास जिसमे प्रथम किस्त की अग्रिम राशि भुगतान होने के वावजूद छः माह एवं एक वर्ष से अधिक हो गयी है और आवास पूर्ण नहीं हुआ है। वैसे सभी लाभुकों को एक सप्ताह मे आवास पूर्ण कराने के लिए कहा गया है। निर्धारित अवधी मे ससमय आवास पूर्ण नहीं होने पर अग्रिम भुगतान की राशि वसूली की कारवाई होने की सूचना लाभुकों को दिया गया। आवास भ्रमण के क्रम में श्री सतेंद्र प्रसाद सिंह , पंचायत सचिव कारवाई उपस्थित थे।

 

Related Post