1-0 से पुलिस एकादश ने पत्रकार एकतादश को हराकर जमाया खिताब
बालूमाथ कौशर अली की रिपोर्ट
बालूमाथ : आजादी के 75 वा अमृत महोत्सव पर बालूमाथ उच्च विद्यालय के मैदान में पुलिस एकादश एवं पत्रकार एकादश के बीच फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया दोनों टीमों द्वारा अच्छा खेल का प्रदर्शन किया गया एवं खेल रोमांचक स्थिति पर रहा बाद में मुरपा के प्रभारी मनोज मुर्मू ने शानदार एक गोल दागकर अपने टीम को जीत दिलाई मैच के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बालूमाथ एचडीपीओ अजीत कुमार ने कहा कि आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूरा देश 75 वा अमृत महोत्सव मना रहा है आज दोनों टीमें बेहतर प्रदर्शन की है उन्होंने कहा कि बालूमाथ के ग्रामीणों द्वारा बराबर या मांग किया जा रहा था कि बालूमाथ में अंतर जिला फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन हो उन्होंने स्थानीय लोगों से कहा कि आप टूर्नामेंट का आयोजन कराए बालूमाथ पुलिस हर तरह का सहयोग करेगी उन्होंने कहा कि यह बालूमाथ आपका है आप सभी लोग इसे खेल व अन्य माध्यमों से मिलाजुला कर चलाएं ताकि यहां के लोग आपसी भेदभाव को भूलकर आगे बढ़ने का कार्य करें। बालूमाथ के युवाओं में प्रतिभा की कमी नहीं है इसे निखारने की आवश्यकता है। वरिष्ठ पत्रकार मोहम्मद शमीम ने कहा कि बालूमाथ पुलिस पिछले कई दिनों से इस तरह का आयोजन करा रही है
इसके लिए बालूमाथ जनता की तरफ से बालूमाथ पुलिस को कोटि-कोटि बधाई वही प्रेम प्रसाद गुप्ता ने अच्छे खेलने वाले खिलाड़ियों को भूरी भूरी प्रशंसा की वही मैच के स्पॉन्सर मोहम्मद मुजम्मिल ने कहा कि आज सभी भेदभाव को मिटाकर अमृत महोत्सव कार्यक्रम को सफल बनाएं हैं जिससे शामिल होने वाले धन्यवाद के पात्र हैं इस मौके पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले गोलकीपर रवि कुमार एवं मैच के दौरान अच्छा खेल का प्रदर्शन करने वाले मनोज मुर्मू को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया व ही बालूमाथ एसडीपीओ ने दोनों टीम के खिलाड़ियों को विजेता व उपविजेता टीम को कप देकर सम्मानित किया इस मौके पर बालूमाथ थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद, नीतीश कुमार, रवि कुमार उप मुखिया अमित कुमार, मोहम्मद इमरान, मोहम्मद शाहनवाज, मनोहर प्रसाद, सुरेंद्र गुप्ता, जावेद अख्तर, दिलीप कुमार ,कौसर अली, राज किशोर पासवान समेत कई लोग मौजूद थे