Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

फुटबॉल खेल के आ रहे मोटरसाइकिल सवार युवकों को ट्रक ने धक्का मारा

फुटबॉल खेल के आ रहे मोटरसाइकिल सवार युवकों को ट्रक ने धक्का मारा

चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट

चंदवा चंदवा प्रखंड के ग्रामीण इलाकों में फुटबॉल मैच का आयोजन वर्षा के दिनों में होता रहता है इसी तरह चंदवा प्रखंड के ही सोच ब्लू गांव के पास फुटबॉल मैच का आयोजन हुआ था उसी में मैच खेलने चंदवा के लुकुइया गांव से खेलने गए थे। शाम को आने के क्रम में 7 बजे सिकनी के पास एक ट्रक ने धक्का मारा बाइक सवार तीनो लोग बुरी तरह घायल हो गया। वही बताते चले कि घायल युवक में से ही घर मे सूचना दिया तब जाकर परिजन घटना स्थल पर पहुचे और अस्पताल में ला कर इलाज कराया।

Related Post