जमशेदपुर (गोलमुरी) मथुरा बागान में आजादी की 75 वीं वर्षगांठ को ” अमृत महोत्सव ” के रूप में मनाते हुए अंतर्राष्ट्रीय मानवता अधिकार एवं मीडिया संगठन के जिला अध्यक्ष एसआरके कमलेश ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी , और जलेबी भी बांटी गई , एसआरके ने कहा तमाम शहीदों के प्रति अपनी ओर से श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं जिन्होंने देश को आजादी में अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। मौके पर श्री स्वामी नाथ शर्मा, निर्मल कुमार , रामचंद्र , गिरधारी लाल, छबीला साह , एनके झा , संजीत साह इत्यादि उपस्थित थे।