*चंदवा बिजली उपभोक्ता मंच के बैनर तले लाचार विधि व्यवस्था के खिलाफ अनशन का कार्यक्रम । रविवार को
चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट
*चंदवा की बिजली खिला रही गुल, शाम होते ही हो जा रहा ब्लैक आउट*
चंदवा बिजली उपभोक्ता मंच के बैनर तले लाचार विधि व्यवस्था के खिलाफ अनशन का कार्यक्रम
दिनाँक 07.08.2022 रविवार समय 10 बजे चंदवा इंदिरा गांधी चौक पर रखा गया है
अंधेरे और गर्मी की शिकन झेलते विभाग के प्रति बढ़ रहा लोगों का आक्रोश
*राजनीतिक दलों के लोगों ने विभाग से व्यवस्था सुधार की अपील*
शाम होते ही ब्लैक आउट की स्थिति उत्पन्न होने के कारण उपभोक्ताओं के साथ नेताओं नें विभाग से व्यवस्था में सुधार की अपील की है। भाजपा मंडल अध्यक्ष अमित कुमार, महामंत्री दीपक निषाद, झाविस नेता रवि कुमार डे, विजय कुमार दुबे, पसस नीलम देवी, , कांग्रेसी नेता रामयश पाठक, असगर खान, निर्मल भारती, भाकपा नेता प्रमोद साहू, अनिल साहू, किसान नेता इंदुभूषण पाठक, माकपा नेता अयूब खान, कांग्रेसी युवा नेता रहीस आलम अनीश आलम बाबर खान, आजसू नेता राजा दुबे इरशाद मुन्ना समेत विभिन्न दलों के प्रतिनिधियों ने विभाग की उदासीनता पर सवाल खड़े किए हैं।
कहा है कि चंदवावासियों से पक्षपात ने करें अन्यथा तीखे आंदोलन को वो बाध्य होंगे। विजय दुबे ने कहा कि विभाग के एसडीओ से इस बाबत वार्ता कि तो पहले पावर कम होेने की बात बताई। लातेहार में बिजली उपलब्ध रहने पर कहा कि यहा बड़ा सरकारी अस्पताल है। जिसे बिजली चाहिए। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या चंदवा समेत जिले के अन्य प्रखंडों में अस्पताल नहीं है। यदि है तो फिर उपेक्षा क्यों ?
*कहते हैं विभागीय एसडीओ*
विभागीय एसडीओ राजदेव मेहता ने कहा कि जरूरत के मुताबिक काफी कम बिजली मिल पा रही है। इसके कारण समस्या उत्पन्न हुई है। सप्लाई के आधार पर जिले के सभी प्रखंडों मे विद्युतापूर्ति की जाती है। बिजली आपूर्ति कब तक सुधरेगी पर कहा कि जल्द ही सुधार होगा की उम्मीद है।

