Breaking
Tue. Feb 4th, 2025

रोटरी क्वींस बिलासपुर द्वारा तखतपुर विकास खंड के ग्राम घोघरा सिंघनपुरी, नेवसा और सलया ग्राम पंचायत मेँ बाढ़ प्रभावित लोगो से जाकर उनकी तकलीफ जानी गयी

रोटरी क्वींस बिलासपुर

बिलासपुर:आज दिनांक 29/08/2020 को रोटरी क्वींस बिलासपुर द्वारा तखतपुर विकास खंड के ग्राम घोघरा सिंघनपुरी, नेवसा और सलया ग्राम पंचायत मेँ बाढ़ प्रभावित लोगो से जाकर उनकी तकलीफ जानी गयी, एवम इस विपदा कि घड़ी मेँ क्लब द्वारा बाढ़ पीड़ितों को राशन, जिसमे प्रति व्यक्ति आटा, तेल, मच्छरअगरबत्ती, बिस्कुट, सोया बड़ी एवम अन्य सामग्री वितरित की गई। क्लब द्वारा राशन का पैकेट लगभग 200 परिवार तक स्वयं जाकर दिया गया. बाढ़ पीड़ितो क़े सहायतार्थ रोटरी क्वींस बिलासपुर द्वारा ये छोटी सी मदद वहां क़े बाढ़ पीड़ितों क़े लिए की गई. इस दौरान जनसेवा को सर्वोच्च रखते हुए, समाज मेँ हमेशा की तरह एक मिसाल क़ायम की गयी, इस बाढ़ राहत कार्य मेँ रोटरी क्वींस की अध्यक्षा शिल्पी चौधरी, सचिव मनीषा जायसवाल, कोषाध्यक्ष वंदना सिंह एवं रोटरी के अन्य सदस्यों मेँ स्वाती श्रीवास्तव, एवम अन्य लोग उपस्थित थे. इस कार्य मेँ कई नगरवासियों ने बढ़ चढ़कर रोटरी क्वींस को अपना योगदान दिया, जिसके लिए क्लब उनका आभारी रहेगा, तथा भविष्य मेँ भी सहायतार्थ ऐसे राहत कार्य जारी रखने का संकल्प लिया,

Related Post