झाविस का रेलवे विभाग के खिलाफ प्रेस वार्ता
*विभिन्न मांगों को लेकर रेलवे के खिलाफ धरना 30 को*
चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट
चंदवा। झारखंड विकास समिति ने रविवार को स्थानीय पथ निर्माण विश्रामागर में प्रेस वार्ता आयोजित कर रेलवे के खिलाफ जमकर हमला बोला है।समिति के रवि कुमार डे जानकारी देते हुए कहा कि रेलवे विभाग की कार्यशैली के खिलाफ टोरी जंक्शन पर अगामी 30 जुलाई को विशाल धरना दिया जायेगा।धरना के माध्यम से टोरी जंक्शन के पूर्वी छोर पर अंडर पास का निर्माण, स्टेशन के पूर्वी व पक्षिमी छोर पर फुट ओवर ब्रिज का विस्तार, राजधानी एक्सप्रेस का ठहराव आदि की मांग की जायेगी।श्री डे ने कहा कि धरना की तैयारी जोर शोर से चल रही है जिसकी सूचना रेलवे के वरीय अधिकारियों को दे दी गई है।

