Breaking
Thu. Dec 12th, 2024

शॉपिंग बाजार कांप्लेक्स में मुखिया ने एम आई ऑप्टिकल चश्मा दुकान का फीता काटकर किया उद्घाटन ।

शॉपिंग बाजार कांप्लेक्स में मुखिया ने एम आई ऑप्टिकल चश्मा दुकान का फीता काटकर किया उद्घाटन ।

 

बालूमाथ कौशर अली की रिपोर्ट

बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय स्थित हनुमान मंदिर के समीप शॉपिंग बाजार कंप्लीट परिसर में एमआई ऑप्टिकल्स नामक चश्मा दुकान का बालूमाथ पंचायत के मुखिया नरेश लोहरा ने फीता काटकर उद्घाटन किया l मौके पर मुखिया ने कहा कि इस तरह की अत्याधुनिक सुविधाओं से भरी चश्मे दुकान की खुलने से इस क्षेत्र के लोगों को काफी सुविधाएं होगी l वहीं दुकान के प्रोपराइटर मोहम्मद इश्तियाक ने बताया कि यह चश्मे की दुकान तमाम सुविधाओं से भरी है और इस तरह की सुविधा लातेहार व चतरा जिले में कहीं भी नहीं है l यहां पर इस क्षेत्र के लोगों को अब पावर धूप के साथ-साथ अन्य चश्मा के लिए बाहर और दूर के शहरों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा l उन्हें किफायती दर पर बालूमाथ में ही सभी तरह के चश्मे आंखो कि जांच कर बनाए जाएंगे l उन्होंने बताया कि यहां पर ग्राहकों के लिए आख के चस्मो के साथ कान की मशीन उपलब्ध है l मौके पर बालूमाथ के व्यवसाई ओम प्रकाश गुप्ता सुनील कुमार गुप्ता जालो साहू, दुकान के संचालक मोहम्मद इरशाद मोहम्मद दिलशाद समेत काफी लोग मौजूद रहे l

Related Post