Breaking
Thu. Dec 12th, 2024

पूरे महीना का मानदेय मिले नहीं तो होगा हड़ताल : बिजली कर्मी

पूरे महीना का मानदेय मिले नहीं तो होगा हड़ताल : बिजली कर्मी

 

 

बालूमाथ कौशर अली की रिपोर्ट

 

बालूमाथ : बालूमाथ प्रखंड के दैनिक भोगी बिजली कर्मियों ने वरीय पदाधिकारी से पूरे महीना का मानदेय देने की मांग की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बिजली कर्मियों ने शनिवार को बालूमाथ तसतबार सब स्टेशन के परिसर में प्रेस वार्ता कर बताया कि हमलोगों को पूर्व की तरह पूरे महीना का मानदेय का भुगतान किया जाए, ऐसा नहीं करने पर हम बिजली कमी मजबूरन हड़ताल पर चले जाएंगे।

हमलोगों के द्वारा वरीय पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर मानदेय भुगतान की मांग की गई है। दैनिक भोगी बिजली कर्मियों का कहना है कि पूरे महीने का मानदेय मिलने से हम अपने परिवार का भरण पोषण कर सकते हैं। महंगाई इतनी हो गई है कि परिवार चलाना अब के दौर में मुश्किल हो गया है। इस मौके दैनिक भोगी बिजली कर्मी बालों नायक, अरुण कुमार गुप्ता, विजय सिंह, रिकेश कुमार, करन उराव, मुनेश्वर उराव सहित दर्जनों पर बालूमाथ, बारियातू, हेरहंज के साव, धीरेंद्र कुमार पाण्डे, सुधीर कुमार यादव, पवन सखियाँ, सतीष पासवान, उमेश यादव, राजेश बिजली कर्मी मौजूद थें।

Related Post