दंगा और वीआईपी सुरक्षा के दौरान उत्पन्न परिस्थितियों से निपटने को लेकर आरपीएफ ने किया मॉक ड्रिल
बेतला बरवाडीह संवाददाता अकरम अंसारी की रिपोर्ट
बरवाडीह . आरपीएफ के वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त हेमंत कुमार के निर्देश पर बरवाडीह आरपीएफ टीम के द्वारा वीआईपी सुरक्षा ड्यूटी के साथ-साथ दंगा विरोध प्रदर्शन जैसे स्थिति से निपटारा करने को लेकर अपनी तैयारियों को लेकर रेलवे क्लब परिसर में आरपीएफ पुलिस द्वारा मॉक ड्रिल करने का काम किया गया . आरपीएफ के इंस्पेक्टर ओम प्रकाश ठाकुर के नेतृत्व में किए गए मॉक डील के दौरान आरपीएफ के जवानों को किसी भी परिस्थिति के दौरान निपटने को लेकर कई तरह की जानकारियां दी गई साथ ही साथ उपद्रवी ,दंगाइयों , पत्थरबाजों , से आत्म रक्षा करते हुए रेलवे को नुकसान होने से बचाने को लेकर भी जानाकरी देने का काम किया गया . आरपीएफ इंस्पेक्टर ओम प्रकाश ठाकुर ने बताया कि मॉक ड्रिल के माध्यम से वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त के निर्देश पर आए दिन जवानों और अधिकारियों को अभ्यास कराने का काम किया जाता है ताकि किसी भी विकट परिस्थिति में तत्काल कैसे खुद को तैयार करते हुए उस स्थिति से निपटा जाए . मौके पर सब इंस्पेक्टर सचिन कुमार , विधान चंद्र, प्रमोद कुमार यादव ,आरके मीना, मनोज कुमार समेत कई आरपीएफ के जवान व अधिकारी मौजूद थे.