बालूमाथ में पंचायत सचिवों का तबादला, एक पंचायत से भेजे गए दूसरे पंचायत
बालूमाथ कौशर अली की रिपोर्ट
बालूमाथ : लातेहार जिला के बालूमाथ प्रखंड क्षेत्र में विकास की गति देने और प्रशासनिक दृष्टिकोण से बालूमाथ प्रखंड विकास पदाधिकारी राजश्री ललिता बाखला ने प्रखंड के सभी पंचायत क्षेत्रों के एक पंचायत से दूसरे पंचायत में पंचायत सचिव का तबादला कर दिया है।

इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने संबंधित पंचायत सचिव को अपने पत्रांक संख्या 846/12 जुलाई 2022 के माध्यम से इसकी जानकारी दी है प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा जारी किए गए पत्र के अनुसार पंचायत सचिव आशीष रंजन को पंचायत बालू, ब्रह्मदेव राम को बालूमाथ एवं झाबर, सुरेश कुमार यादव को बसिया, पवन कुमार सिंह को भगेया व मारंगलोइया अरविंद प्रसाद को गणेशपुर व सेरेगडा पंचायत, अनिल मिंज को रजवार, सुमित सिन्हा को मुरपा, रीना कुमारी को धाधू तथा गोपाल नाथ सिंह को चेताग व मासियातू पंचायत आवंटित किया गया है सभी को 24 घंटे के भीतर संबंधित पंचायत में योगदान देना सुनिश्चित करने की बात कहीं गई है

