Breaking
Tue. Jan 13th, 2026

भाजपा नेता विजय कुमार दुबे ने सांप काटने वाले व्यक्ति को चंदवा में इलाज कराकर लातेहार भेजा

*भाजपा नेता विजय कुमार दुबे ने सांप काटने वाले व्यक्ति को चंदवा में इलाज कराकर लातेहार भेजा*

 

चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट

चंदवा। चंदवा महुआमिलन निवासी बालेश्वर उरांव को अपने खेत में काम करने के दौरान नाग सांप डस लिया जिससे बालेश्वर उराव काफी घबरा गए और वाह यह कहने लगे कि मैं अब मर जाऊंगा गांव वाले ने भाजपा नेता विजय कुमार दुबे को त्वरित सूचना दी विजय कुमार दुबे ने तत्काल बालेश्वर उरांव को चंदवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुलाकर डॉ नीलिमा कुमारी से इलाज कराया इलाज के दौरान बालेश्वर गांव काफी घबराए हुए थे इधर भाजपा नेता विजय कुमार दुबे श्री उरांव को 108 से भी लातेहार भेज कर जान बचाई परिजनों ने कहा कि श्री दुबे पिता के प्रति तत्परता नहीं दिखाते तो हमारे पिता की जान चली जाती बताते चलें कि श्री दुबे सामाजिक कार्य करने में काफी अग्रसर जाने जाते हैं

 

Related Post