Breaking
Mon. Dec 15th, 2025

वन विभाग ने मनाया हरियाली महोत्सव, पेड़ पौधों को संरक्षण का लिया संकल्प

_*वन विभाग ने मनाया हरियाली महोत्सव, पेड़ पौधों को संरक्षण का लिया संकल्प*_

 

महेंदर कुमार की रिपोर्ट चतरा

 

चतरा: वन विभाग ने चतरा दक्षिणी वन प्रमंडल अंतर्गत सिमरिया पीरी प्रक्षेत्र के जोरी वन में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर हरियाली महोत्सव पौधारोपण कर मनाया। यह कार्यक्रम वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के तत्वाधान में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ वन प्रमंडल पदाधिकारी सुरेंद्र प्रसाद सुमन, पीरी वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी सुरेश कुमार चौधरी, सदर सह सिमरिया वन प्रक्ष॓त्र पदाधिकारी सूर्यभूषण कुमार, ज़िला परिषद अध्यक्षा ममता कुमारी, पत्थलगड़ा जिला परिषद सदस्य रामसेवक दांगी और मेराल पंचायत की मुखिया नीतू देवी ने संयुक्त रूप से पौधारोपण कर किया। मौके पर अतिथियों, ग्रामीणों स्कूली बच्चे, शिक्षक और वन कर्मी के द्वारा पौधारोपण किया गया और उसके संरक्षण का संकल्प लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला परिषद अध्यक्षा श्रीमती कुमारी ने वनों के महत्व के साथ-साथ वन के सुरक्षा के प्रति प्रकाश डाला और पेड़ पौधों से मिलने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी। वन प्रमंडल पदाधिकारी ने ग्रामीणों को वन से होने वाले विकास और उसके लाभ के बारे में सभी को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि पीरी प्रक्षेत्र अंतर्गत आने वाले जंगल चतरा का विरासत है।जिसकी तुलना देश के चर्चित जंगलों से की जाती है। जिला परिषद सदस्य ने वन विभाग के द्वारा हो रहे वन रोपन कार्य से संतुष्ट होकर वन विभाग को सराहना की। उन्होंने कहा कि वन विभाग से इस तरह के कार्यक्रम और रक्षाबंधन जैसे अनवरत कार्यक्रम चलाते रहने की अपील की। महोत्सव कार्यक्रम में पीरी वनपाल ललटू कुमार यादव, वनरक्षी विजय कुमार, मनोज कुमार, शत्रुघ्न चौबे, निर्मल मुंडा, महेंद्र कुमार, मुकेश कुमार कैलाश यादव सहित ग्रामीण मौजूद थे।

Related Post