Breaking
Thu. Mar 13th, 2025

जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट दो गंभीर रूप से घायल

जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट दो गंभीर रूप से घायल

लातेहार संवाददाता राहुल पांडे की रिपोर्ट

लातेहार सदर प्रखंड के निवाड़ी पंचायत के समीप ओबर ग्राम में सोमवार की सुबह दो पक्षों में जमीन विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुआ जिसमें मेरी निर्मल कुमारी 15 वर्ष सुशीला कुमारी 14 वर्ष गंभीर रूप से घायल हैं।

कुछ लोगो को अंदरूनी चोट लगी है। वही भुक्तभोगी ने बताया कि मेरे गोतिया मंगल देव भुइयां पिता अधीन भुइयां, सकलदेव भुइयां पिता अधीन भुइयां दशरथ भुइयां पिता अधीन भुइयां , मनोज भुइयां पिता फूलदेव भुइयां, विनोद भुइयां पिता बलदेव भुइया, रविंदर भुइयां पिता बलदेव भुइया अखिलेश भुइया पिता बलदेव भुइयां , मंटू भुइया पिता बुधराम भुइयां, संटू भुइयां पिता बुधराम भुइयां, बीरबल भुइयां पिता सुखदेव भुइयां ,सुनील भुइयां पिता सुखदेव भुइयां , ये सभी लोग मेरे घर आए और कहने लगे कि जमीन का बंटवारा करो। जबकि पहले से ही पूर्वजों के द्वारा जमीन का बंटवारा कर लिया गया था ।

हम लोग उन्हीं के दिखाएं मार्ग पर खेती करते चले आ रहे हैं । आज इन लोगों की ज्यादा परिवार होने के कारण ये लोग जबरन बटवारा के नाम पर हमारे जमीन को हड़पना चाहते हैं। जब हम लोगों ने विरोध किया तो यह लोग दबंगई दिखाकर हम लोगों के साथ लाठी डंडा से मारने लगे आसपास कोई नहीं होने के कारण मूर्छित अवस्था में छोड़ वहां से चले गए जिसकी सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है आगे उन्होंने कहा कि जब हम थाना से प्राथमिकी दर्ज करा कर वापस घर आए तो आए दिन हम लोगों को धमकी दी जा रही है

 

Related Post