*झारखंड की सरकार गरीब आदिवासियों को छानने का काम कर रही है: प्रतुल शाहदेव*
चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट
चंदवा। चंदवा के परशाही टोला के रहने वाले भूमिहीन अनिल गंझू की दो पुत्री फूड प्वाइजनिंग से रांची के रिम्स अस्पताल में 15 दिन पहले दोनों बच्चे की मृत्यु हो गई थी मृत्यु के बाद झारखंड सरकार के श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता अपनी राजनीति चमकाने के लिए अनिल गंझू के घर पहुंचे और परिजनों से मिला अनिल गंझू के पिता गोपी गंझु ने कहा कि मुझे चावल और आवास नहीं चाहिए मुझे मेरा बच्चा दिला दीजिए मंत्री जी इस पर मंत्री जी ने कुछ भी नहीं बोला और कहा कि इस गरीब परिवार को ₹50000 की नगद और आवास तथा खाद्य सामग्री सरकार के द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा परंतु लगभग 20 दिन होने को है उसके बावजूद भी सरकार के नींद नहीं खुली और गरीब आदिवासी को झूठा आश्वासन देकर उन्हें शोषण किया यह बात हमें पता चली तो मैं प्रतुल शाहदेव अनिल गंझु के घर गया और उससे पूरी जानकारी 15 दिन के बाद भी फिर मैंने गया तो उनके बैंक खाता में किसी तरह का कोई सरकार खाता से पैसा नहीं आया है इस पर मैं सांकेतिक लातेहार में समाहरणालय गत 23 तारीख को आदिवासी समाज के बारे में धरना एवं प्रदर्शन करने का काम करने जा रहा था तो चंदवा पुलिस ने गिरफ्तार कर लगभग 5 घंटे चंदवा के पथ निर्माण विभाग बांग्ला में मेरे कार्यकर्ताओं के साथ गिरफ्तार किया और यह कहा कि मुख्यमंत्री जी का प्रोग्राम है लातेहार में इसलिए मैं आपको लातेहार नहीं जाने दूंगा परंतु मेरा यह कहना है कि आदिवासी समाज को एक झारखंडी को झारखंड की सरकार क्यों छलने का काम कर रही है झारखंड की सरकार तो यह कहती है कि मैं आदिवासी समाज का हितेषी हूं परंतु मुख्यमंत्री का लातेहार से रांची रांची जाने के बाद मैं फिर से 23 तारीख को शाम को अनिल गंजू के घर पहुंचा उनसे मिला तो फिर पता चला कि उनके अकाउंट में किसी तरह का कोई पैसा नहीं आया है झारखंड की सरकार केवल झूठा आश्वासन दे रही है गरीब को चलने का काम कर रही है झारखंड की जनता देख रही है आने वाले तू 2024 में यह ठग बंधन की सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेगी गिरफ्तार होने वाले में चतरा सांसद प्रतिनिधि महेंद्र प्रसाद साहू रोहित शाह देव रिकी बर्मा बबलू सोनी दुर्गा ठाकुर केसरी आशीष सिंह मंजू सिंह राजेश प्रसाद सतिंदर मुंडा सेठी सिंह राम दिवाली गंजू गोपी उमेश गंजू दीपक निषाद ऐसे तमाम कार्यकर्ताओं को चंदवा पुलिस ने गिरफ्तार किया था

