Breaking
Mon. Dec 15th, 2025

सरस्वती शिशु मंदिर डूरुवा स्टेशन का रिजल्ट रहा सत प्रतिशत* *रागिनी कुमारी ने अपने विद्यालय में 91.6% अंक लाकर प्रथम स्थान पर रही

*सरस्वती शिशु मंदिर डूरुवा स्टेशन का रिजल्ट रहा सत प्रतिशत*

*रागिनी कुमारी ने अपने विद्यालय में 91.6% अंक लाकर प्रथम स्थान पर रही*

लातेहार संवाददाता धीरज की रिपोर्ट
लातेहार मैट्रिक बोर्ड परिणाम 2022 जारी होने के साथ हैं विद्यार्थियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। सरस्वती शिशु मंदिर डुरूवा स्टेशन की छात्रा रागिनी कुमारी ने अपने विद्यालय में 91.6% अंक लाकर प्रथम स्थान पर रही। वहीं द्वितीय स्थान पर शिव व्रत राज तृतीय स्थान पर रूमी परवीन रही। इस परीक्षा परिणाम के अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य तथा परीक्षा प्रमुख ने सफल विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा की यह परिणाम छात्र-छात्राओं की मेहनत एवं आचार्य के कठिन परिश्रम का परिणाम है । इस वर्ष का परिणाम से छात्र-छात्राओं ने विद्यालय तथा अपने माता-पिता का नाम रोशन किया पूरे विद्यालय परिवार इनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है।

Related Post