Breaking
Sun. Feb 23rd, 2025

कृषक मित्र गए हड़ताल पर, केसीसी कार्य से रहेगें बाहर। चतरा

*कृषक मित्र गए हड़ताल पर, केसीसी कार्य से रहेगें बाहर*

रांची/चतरा – झारखंड कृषक मित्र महासंघ के प्रदेश महासचिव सुभाष सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर आज से राज्य के कृषक मित्रों के अनिश्चितकालीन हड़ताल का घोषणा किया है। श्री सिंह ने कहा है कि सरकार बार बार आश्वाशन दे कर प्रदेश के कृषक मित्रों को ठगने का काम कर रही है। सरकार के वादा पूरा करने तक हड़ताल जारी रहेगा।राज्य सरकार प्रखंडों में कैंप लगाकर केसीसी करने का निर्देश दिया है जिसमें कृषक मित्रों को अहम भूमिका निभानी है l प्रत्येक वर्ष केसीसी का लक्ष्य कृषक मित्र कठिन परिश्रम कर पुरा करते हैं लेकिन सरकार कृषक मित्रों के प्रति उदासीन रवैया रखती है। इसलिए राज्य के सभी कृषक मित्र इस निर्णय का पालन करेगें।यदि कोई कृषक मित्र केसीसी कार्य को करते हैं तो संगठनात्मक कार्रवाई की जाएगी। जब तक झारखंड सरकार साकारात्मक पहल नहीं करती है तब तक हड़ताल जारी रहेगा।

Related Post