श्री राजस्थान शिव मन्दिर कमिटी कि कार्यसमिति सदस्यो कि मीटिंग दिनांक 14 जून 2022, मंगलवार, को मन्दिर प्रांगण कार्यालय मे आयोजित की गयी थी! जिसमे निर्णय हुआ, कि आगामी 21 जून से प्रत्येक मंगलवार को संध्या 7 से 8 बजे के दरबायन कलयुग के बालाजी महाराज को सुमिरन हेतु “हनुमान चालीसा” का वाचन का आयोजनकिया जायेगा!
उपस्थित सदस्यो मे अध्यक्ष श्री छितरमल धूत, उपाध्यक्ष श्री कमल किशोर अग्रवाल, महासचिव श्री अरुण अग्रवाल,सहसचिव श्री प्रमोद सरायवाला, कोषाध्यक्ष श्री कैलाशचंद्र अग्रवाल,श्री बिश्वनाथ शर्मा, श्री सांवरलाल शर्मा, श्री पवन सिंगोदिया, श्री सीताराम भरतिया, श्री बनवारीलाल खंडेलवाल, श्री दीपक अग्रवाल (रामुका), श्री पवन कुमार काबरा, श्री रामरतन अग्रवाल, श्री मनोज केडिया थे!

समस्त भक्तजनों एवं संगठन कर्ताओ से आग्रह होगा कि उपरोक्त आयोजन मे ज्यादा से ज्यादा व्यक्ति अवश्य सम्मलित होकर श्री बालाजी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त करें! उपरोक्त जानकारी मन्दिर कमिटी के प्रभारी श्री दीपक अग्रवाल (रामुका) ने उपलब्ध करवाई!

