Breaking
Tue. Dec 16th, 2025

बालुमाथ कसियाडीह में वज्रपात से एक युवक की मौत,एक घायल

बालूमाथ में वज्रपात से एक युवक की मौत,एक घायल

बालूमाथ कौशर अली की रिपोर्ट
लातेहार ज़िले के बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय स्थित कसियाडीह मे तेज बारिश के कारण हुई वज्रपात से एक युवक की मौत हो गई।वही दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है।

जानकारी के अनुसार 15 वर्षीय किशन नायक पिता ब्रम नायक एवं 16 वर्षीय अमित नायक पिता विक्की नायक दोनो युवक अपने घर के समीप बैठे हुए थे.तभी अचानक तेज़ बारिश के बाद वज्रपात से दोनो युवक गंभीर रुप से घायल हो गए।स्थानीय लोगो की मदद से घायल दोनो युवकों को बालूमाथ समुदायिक स्वास्थ केन्द्र लाया गया। जहां एक युवक किशन नायक की मौत हो गई।युवक की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुराहाल है. वही दूसरा युवक अमित नायक गंभीर रूप से घायल हो गया है.ख़बर लिखें जाने तक घायल अमित का डॉ अशोक उड़ीया की देखरेख में इलाज चल रहा है।

बीते सोमवार को भी बालूमाथ थाना क्षेत्र के चीतरपुर ग्राम में बारिश के साथ हुए वज्रपात से एक 15 वर्षीय किशोरी की मौत हो गई है.जबकि 4 बच्चिया घायल हुई थी.एकाएक असमानी कहर से हो रहे मौत के कारण ग्रामीणों की चिंता काफी बढ़ गई है.ग्रामीणों में भय का माहौल है।

Related Post