डीएमएफटी ठंड से बना सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त
*चंदवा के मालहन मे 2 महीने बाद ही पीसीसी पथ पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया*
चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट
चंदवा । चंदवा के मल्हन पंचायत में दो माह पूर्व एक 600 मीटर का पीसीसी पथ का निर्माण हुआ जो डीएमएफटी मद से 8 लाख की राशि से निर्माण किया गया ठेकेदार सूर्य देव साहू ने इस पथ को निर्माण कराया था। इस कार्य को डीएमएफटी के जेई ज्ञानेश्वर राम के देखरेख में किया गया परंतु 2 माह बाद ही मालहन केकरही पथ पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया ग्रामीण बताते हैं कि इस सड़क का निर्माण कार्य गलत किया गया जिसका परिणाम है कि सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया ठेकेदार और जेई दोनों इस सड़क में जमकर पैसे कमाने का काम किया है जो देखने की चीज है इधर सूचना पाकर जेई ज्ञानेश्वर राम से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अगर सड़क टूट गई होगी तो फिर से सड़क बनवाया जाएगा इसमें ठेकेदार पूरी तरह लापरवाही दिखाया है। बताया जाता है कि सूरज देव साहू ठेकेदार और भी कई पीसीसी पथ का निर्माण इसी तरह कराएं हैं वह भी डीएमएफटी फंड से ही है

